भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मकड़ी ने क्या पाया / रमेश तैलंग
Kavita Kosh से
मकड़ी ने कितनी मुश्किल से
बुने हुए थे जाले।
मम्मी ने लंबी झाड़ू से
सफाचट्ट कर डाले।
मम्मी खुश है, झाडू खुश है,
मकड़ी ने क्या पाया?
बना-बनाया घर अपना
झाडू के हाथ गँवाया।