Last modified on 22 जुलाई 2016, at 23:04

मध्या की सुरतांत / रसलीन

पाटी गई सरकि करकि कर चूरी गई,
दरकि गई है उत आँगी कुच चारु पै।
छूटि गए बार सब टूटि गए उर हार,
मिटि गई रसलीन बेंदुली लिलार पै।
काजर न नैन ठीक, लागी है कपोल पीठ,
पान की रही न लीक ओठ सुधा सार पै।
रति मानि कै निहारि सोभा वारें सब नारि,
सगरे सिँगार तेरे बिगरे सिंगार पै॥29॥