भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मात यशोदा के गोपाल / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
मात यशोदा के गोपाल
राधा के प्यारे नँदलाल
पाया कारागृह में जन्म
समय बहुत था कठिन कराल
जनता झेले अत्याचार
स्वर्ण रत्न राजा के भाल
निरबल के घर डोले भूख
खायें सबल बैठ कर माल
गौ सेवा का कर सम्मान
जन जन को कर दिया निहाल
असुरों का करते संहार
माखन खाते गोपी ग्वाल
मोहन करो दया की दृष्टि
काटो माया के जंजाल
किया कंस का भी विध्वंस
तोड़ दिया रिश्तों का जाल
कृष्णा और सुदामा मीत
किया सभी की सार सँभाल