भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुर्दे / अरविन्द भारती

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बारूद की गंध
कारतूस के खोखे
टूटी चप्पलें
टूटे चूल्हे

सुलगते घर
चूड़ियों के टुकड़े
सिसकती आहें

मंडराते गिद्ध
उल्लुओं की बैठक
गीदड़ों की फ़ौज

मजबूर पिता
बेबस माँ
लाचार प्रशासन

पेड़ पर लटकती
लाश मोहब्बत की

सभ्यता, संस्कृति का
ढ़ोल पीटते
नाचते गाते मुर्दे।