भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुहब्बत हॊ फ़ना के बाद भी बररूयेकार आई / सीमाब अकबराबादी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मुहब्बत ही फ़ना ने बाद भी बररूयेकार आई।
न मुझको दीन रास आया, न दुनिया साज़गार आई॥

अँधेरा हो गया, दिल बुझ गया, सूनी हुई दुनिया।
बडी़ वीरानियों के बाद शामे-इन्तज़ार आई॥

न आई पायेइस्तग़ना में इक हल्की-सी लग़ज़िश भी।
म्रेरे रस्ते में ठोकर बन के, दुनिया बार-बार आई॥