भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं किसी के लिए नहीं लिखता / विल्हेम इकेलुन्द

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं किसी के लिए नहीं लिखता --
हवाएँ जो यहाँ-वहाँ भटकती हैं उनके लिए,
बारिश जो रोती है उसके लिए,
मेरे गीत आँधी की तरह हैं,
जो बड़बड़ाते हुए चल देते हैं
शरत्काल के अँधेरे में
और बात करते हैं धरा से
रात से और बारिश से.

(मूल स्वीडिश से अनुवाद : अनुपमा पाठक)