भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं हूँ तेरा नाम-पता / विज्ञान व्रत
Kavita Kosh से
मैं हूँ तेरा नाम-पता
जा अब ख़ुद को ढूढ़ के ला
मैं बरसों खामोश रहा
तू मिलता तो कुछ कहता
मैं तेरा अहसास रहा
मुझको ये एहसास न था
तब तक उसका जिक्र हुआ
जब तक मैं तहरीर न था
मैं घर का वो हिस्सा था
जिस पर सारा घर झगड़ा