भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यदि जान भी लोगे, तो क्या कर लोगे? / कविता भट्ट

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यदि जान भी लोगे, तो क्या कर लोगे?

पीड़ा में कराहते पहाड़ों का सच
दर्द- खेतों से पेट न भरने का
बर्तनों-गागरों के प्यासे रहने का
घरों के उजड़ने, खाली होने का
वनों के कटने, वानर-राज होने का

यदि जान भी लोगे, तो क्या कर लोगे?

सच-सड़कों पर सजती मौतों का,
रोते शिशुओं और सिसकती औरतों का,
खाली होते गाँवों और धधकते वनों का,
खोते अपनेपन, संवेदनहीन रिश्तों का।

यदि जान भी लोगे, तो क्या कर लोगे?

सच- खाली होती पंचाचतों स्कूलों का,
सूखते स्रोतों, खोते बुराँस के फूलों का,
बुनते हुए सड़को के अर्थहीन जालों का,
बिकते मूल्यों, उफनते राजनेताओं के वादों का

यदि जान भी लोगे, तो क्या कर लोगे?