भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह मेरी गुमनाम ज़िन्दगी / बलबीर सिंह 'रंग'
Kavita Kosh से
यह मेरी गुमनाम ज़िन्दगी,
बिना बात बदनाम ज़िन्दगी।
सुबह ज़िन्दगी, शाम ज़िन्दगी,
गोया आठों याम ज़िन्दगी।
इंसानियत, इबादत, उल्फ़त,
इन का सदर मुक़ाम ज़िन्दगी।
कभी किसी के काम न आयी,
कितनी नमकहराम ज़िन्दगी।
‘रंग’ जिसे कहती है दुनिया,
सचमुच उसका नाम ज़िन्दगी।