भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
याद में उसकी भीगा कर / हस्तीमल 'हस्ती'
Kavita Kosh से
मोहरे, शह और मात अलग थी
बाज़ी मेरे हाथ अलग थी
दौलत खूब कमाई लेकिन
उस दर की सौग़ात अलग थी
सब थे उसके आगे-पीछे
लेकिन मेरी ज़ात अलग थी
मैंने जिसके सपने देखे
यारो वो बरसात अलग थी
वो भी अलग था कुछ अपने में
अपनी भी कुछ बात अलग थी