भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये आवाज़ें कुछ कहती हैं-4 / तुषार धवल
Kavita Kosh से
इस भगदड़ में छूटे हुए दिल अपाहिज हैं लाचार हैं
और सच के पंजे बहुरुपिए
इस दौर में
हम एक दूसरे की रण्डियाँ हैं
अपनी बिल से निकले कनखजूरे इन रंगीन बाज़ारों में
जहाँ हैसियत और इंसानियत दो अनजान पड़ोसी हैं
उनके अकेले भय फुसफुसाते हैं
इन सन्नाटों में
आवाज़ों के बुलबुलों में
शोर है गर्भ का