भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये नूर उतरेगा आख़िर ग़ुरूर उतरेगा / संजय चतुर्वेद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

ये नूर उतरेगा आख़िर ग़ुरूर उतरेगा
जनाब, उतरेगा बन्दा हुज़ूर उतरेगा

जो चढ़ गया है वो ऊपर नहीं निकलने का
उतर ही जाएगी फिर वो ज़ुरूर उतरेगा

ज़मीन सोख़्ता-सामां है ख़ाक कर देगी
नशा गुमान तकब्बुर सुरूर उतरेगा

वजूद पञ्चमहाभूत में उतर लेगा
हुनर उलूम अदा का उबूर उतरेगा

ख़ला में ताहिर-ए-दरमादा बोलता होगा
जहां सवाब रुकेंगे क़ुसूर उतरेगा ।

2014