भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राख / शरण कुमार लिंबाले
Kavita Kosh से
प्रिये...
मेरे प्रेम का ख़ून होते समय
कोई भी कवि दुख व्यक्त नहीं करेगा
उनकी क़लम पर लगाम डाल दी गई होगी ।
प्रिये...
दंगे-फ़साद में तुझ पर प्रहार होते समय
पराजित फ़ौज की तरह
मैं भी मज़बूर हो जाऊँगा ।
प्रिये...
हमारी झोपड़ियों को आग लगाने पर
हम जलते रहते हैं
अनाथ और बेवारिस अपने पिता की तरह ही ।
प्रिये...
तू आ घनघोर युद्ध क्षेत्र की तरह
बेकाबू ।
मेरी राख देश के बाहर फेंक देने के लिए
यहाँ के तीर्थक्षेत्र अपवित्र न हों
इसलिए ।
मूल मराठी से सूर्यनारायण रणसुभे द्वारा अनूदित