भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लोमड़ी का गीत / मुस्कान / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहा लोमड़ी ने कौए से-
भैया गीत सुनाओ।
प्यारी है आवाज तुम्हारी
कैसे हमे बताओ॥

कौआ हँस कर बोला-नानी
कबसे वहाँ खड़ी हो।
तुम ही हमें सुनाओ कुछ
पद में भी बहुत बड़ी हो।

कहा लोमड़ी ने बेटा-
बूढ़ी हूँ, सुन न सकोगे।
मैं तो दूँगी सीख मगर तुम
उसको गुन न सकोगे।

कौए ने हठ किया कहा
नानी थोड़ा तो गाओ।
हँसी लोमड़ी, बोली-
पहले पास हमारे आओ॥