भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वस्ल में आपस की हुज्जत और है / 'हफ़ीज़' जौनपुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वस्ल में आपस की हुज्जत और है
इस शकर-रंजी में लज़्जत और है

कुछ नहीं वादा-ख़िलाफी का गिला
आप से हम को शिकायत और है

सुब्ह होते ही बदल जाएगी आँख
रात भर उन की इनायत और है

वाज़ कहता है जो मय-ख़ाने के पास
मय-कशो वाइज़ की नीयत और है

साँस उखड़ी है तिरे बीमार की
अब कोई दम की मुसीबत और है

हूरें भी अच्छी हैं ऐ ज़ाहिद मगर
इन परी-जादों की सूरत और है

इल्म जौहर है ‘हफीज’ इंसान का
सच है लेकिन आदमीयत और है