भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वह है / अशोक वाजपेयी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस रात में
वह चन्द्रमा है।
इस रास्ते पर
वह घर है।
इस हवा में
वह डोलता वृक्ष है।
इस पानी में,
वह गहरे डूबी अविचल चट्टान है।
इस दरवाज़े पर
वह अदृश्य उँगलियों की छाप है।