भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
तुम कहते संघर्ष कुछ नहीं, वह मेरा जीवन अवलंबन !
जहां जहाँ श्वास की हर सिहरन में, आहों के अम्बार सुलगते !जहाँ प्राण की प्रति धड़कन में, उमस भरे अरमान बिलखते!
जहाँ लुटी हसरतें ह्रदय की, जीवन के मध्यान्ह प्रहार में !
जहाँ विकल मिट्टी का मानव, बिक जाता है पुतलीघर में !
भटक चले भावों के पंछी, भव रौरव में पाठ बिसार कर !
जहाँ जिन्दगी सांस ज़िंदगी साँस ल़े रही महामृत्यु के विकट द्वार पर !वहां वहाँ प्राण विद्रोही बनकारबनकर, विप्लव की झंकार करेंगे !
और सभ्यता के शोषण के सत्यानाशी ढूह गिरेंगे !
मुक्त बनेगा मन का पंछी तोड़ काट कारा के बंधन !
तुम कहते संघर्ष कुछ नहीं , वह मेरा जीवन अवलंबन !
जीवन को निस्सार समझकर, ईश्वर को आधार बना लूँ !
पर शोषण का बोझ संभाले आज देख वह कौन रो रहा !
धर्म कर्म की खा अफीम अफ़ीम वह प्रभु मंदिर में पड़ा सो रहा !कायर रूढ़िवाद का कैदीक़ैदी, क्या उसको इंसान समझ लूँ !
परिवर्तन -पथ का वह पत्थर, क्या उसको भगवान् समझ लूँ !
मानव खुद अपना ईश्वर है, साहस उसका भाग्य विधाता!
प्राणों में प्रतिशोध जगाकर, वह परिवर्तन का युग लाता !
हम विप्लव का शंख फूंकतेफूँकते, शत -सहस्त्र भूखे नंगे तन !
तुम कहते संघर्ष कुछ नहीं, वह मेरा जीवन अवलंबन !
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
54,118
edits