भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पृष्ठ से सम्पूर्ण विषयवस्तु हटा रहा है
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल
|संग्रह=कुछ और गुलाब / गुलाब खंडेलवाल
}}
[[category: ग़ज़ल]]
<poem>
कहते रहे हैं दिल की कहानी सभी से हम
दुःख एक का सुनने से हुआ दूसरे से कम
 
यों तो था हमसे छूट गया कारवाँ का साथ
फिर भी चले ही आये हैं तुम तक क़दम-क़दम
 
तीमारदारियाँ तो बहुत कर रहे हैं दोस्त
जब जायेगी ये जान तभी जायेगा ये ग़म
 
चुप भी रहा जो कोई हमें देखकर तो क्या!
अच्छा है दिल के वास्ते कुछ तो रहा भरम
 
यों तो हरेक हवा तेरे तिरछे रही गुलाब
मिलती रही हैं फिर भी पुतलियाँ किसीकी नम
<poem>
2,913
edits