भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
ग़ज़ल
उलझता जाए है दामन किसी का
ख़ुदारा देखिएगा फन किसी का
कहीं जुल्फें संवारी जा रही हैं
पुकारे है मुझे दरपन किसी का
किसी के घर पे खुशियों की फिजा है
सुलगता है कहीं गुलशन किसी का
मेरे सीने में तुम कहते हो दिल है
मुझे लगता है ये मदफन किसी का
हमारा घर, हमारा घर नहीं है
किसी की छत तो है आँगन किसी का
न हक छीनो किसी का ऐ लुटेरों
न लूटो इस तरह जीवन किसी का
लबों पे आह थी, आँखों में आँसूं
'मनु' गुज़रा है यूँ सावन किसी का
ख़ुदारा देखिएगा फन किसी का
कहीं जुल्फें संवारी जा रही हैं
पुकारे है मुझे दरपन किसी का
किसी के घर पे खुशियों की फिजा है
सुलगता है कहीं गुलशन किसी का
मेरे सीने में तुम कहते हो दिल है
मुझे लगता है ये मदफन किसी का
हमारा घर, हमारा घर नहीं है
किसी की छत तो है आँगन किसी का
न हक छीनो किसी का ऐ लुटेरों
न लूटो इस तरह जीवन किसी का
लबों पे आह थी, आँखों में आँसूं
'मनु' गुज़रा है यूँ सावन किसी का