भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
तुम्हारी कविताओं से
मिलेंगे,
मन आँगन
सींचेंगे!
तब समय कहाँ था
ये बात
बार बार हमें
मेरी राहों को
ज़रा और
कितने बड़े हो गए न
हम!
पर बीत कर भी न बीता
बचपन!तुम्हारा बात -बात पर
आश्वस्त करना भाता है,
सच! आज भी हमें
राहों में चलना नहीं आता है...
यूँ ही हमें
पग -पग पर
सँभालते रहना,
गायत्री -मन्त्र के उच्चारण -सा शुद्ध सात्विक
चन्दन की सुगंध लेकर
हो तेरा निरंतर बहना!!
राहों में फूलों का खिलना
यूँ ही बना रहे...
कष्ट -कंटक कुछ हो अगर
वो सब मेरे यहाँ रहे!
ये छोटी -सी मनोकामना है
और यही आशीष भी
जन्मदिन का उपहार
ये शब्दाशीश ही...
</poem>