भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKCatGeet}}
<poem>
मैं कभी गिरता - संभलता हूहूँउछलता -डूब जाता हू ,हूँ
तुम्हारी मधुबनी यादें लिए
प्रेमा नदी .
यह बड़ी जादूभरी , टोने चढ़ी है ,फुटती है सब्ज़ धरती से , मगरनीले गगन के साथ होती है ,रगो में दौड़ती है सनसनी बोती हुई ,मन को भिगोती हुई ,
उमड़ती है अंधेरी आँधियो के साथ
उजली प्यास का मारुथल पिए , प्रेमा नदी .
भोर को सूर्या घड़ी में
खुश्बुओं से मैं पिघलता हू
उबालों को हटाते ग्लेशियर लादे हुए ,हर वक़्त बहता हू ,
रुपहली रात की चंद्रा-भंवर में
घूम जाता हूँ
बहुत खामोश रहता हूँ ,
मगर वंशी बनती है मुझे
अपनी छुअन के साथ
हर अहसास को गुंजन किए
प्रेमा नदी .
यह सदानीरा पसारे हाथ
मेरे मुक्त आदिम निर्झरों को माँग लेती है
कदंबों तक झूलाती है .निचुड्ती निचुड़ती बिजलियाँ देकरभरे बादल उठाती है ,बिछूड़ते बिछुड़ते दो किनारे कोहरे एकांत का सागर दिए ,
प्रेमा नदी
</poem>