भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साँचा:KKPoemOfTheWeek

2,037 bytes removed, 11:28, 1 जुलाई 2012
<td rowspan=2>
<div style="font-size:15px; font-weight:bold">सप्ताह की कविता</div>
<div style="font-size:15px;">'''शीर्षक : गरीबी ! तू न यहाँ से जाकाश ऐसा होता .. ('''रचनाकार:''' [[कोदूराम दलितलीना टिब्बी]])</div>
</td>
</tr>
</table><pre style="text-align:left;overflow:auto;height:21em;background:transparent; border:none; font-size:14px">
गरीबी ! तू न यहाँ से जाकाश ऐसा होताएक बात मेरी सुन, पगलीकि ईश्वर बैठ यहाँ पर आ,मेरे बिस्तर के पास रखेगरीबी तू न यहाँ पानी भरे गिलास के अन्दर से जाबैंगनी प्रकाश पुंज-सा अचानक प्रकट हो जाता...
चली जाएगी तू यदि तो दीनों के दिन फिर जाएँगेकाश ऐसा होतामजदूर-किसान सुखी बनकर गुलछर्रे खूब उड़ाएँगेकि ईश्वर फिर कौन करेगा पूँजीपतियों ,शाम की इतनी परवाहअजान बन करगरीबी तू न यहाँ हमारे ललाट से जादिन भर की थकान पोंछ देता...
बेमौत मरेंगे बेचारे ये सेठ, महाजन, जमीनदारकाश ऐसा होताधुल जाएगी यह चमक-दमक, ठंडा होगा सब कारबारकि ईश्वर रक्षक बनकर, भक्षक मत आसूँ की एक बूंद बन, तू इन पर जुलुम न ढाजातागरीबी तू न यहाँ से जाजिसके लुढ़कने का अफ़सोसहम मनाते रहते पूरे-पूरे दिन...
सारे गरीब नंगे रहकर दुख पाते हों तो पाने देकाश ऐसा होतादाने-दाने के लिए तरस मर जाते हों, मर जाने देकि ईश्वर यदि मरे–जिए कोई तो इसमें तेरी गलती क्यारूप धर लेता एक ऐसे पाप कागरीबी तू हम कभी यहाँ से जाथकते जिसकी भूरी-भूरी प्रशंसा करते...
यदि सुबह-शाम कुछ लोग व्यर्थ चिल्लाते हों, चिल्लाने देकाश ऐसा होता’हो पूँजीवाद विनाश’ आदि के नारे इन्हें लगाने देकि ईश्वर है अपना ही अब राज-काज, तू गीत खुशी के गाशाम तक मुरझा जाने वाला गुलाब होतातो हर नई सुबहगरीबी तू न यहाँ से जाहम नया फूल ढूंढ कर ले आया करते...
यह अन्य देश नहीं, भारत है, समझाता हूँ मैं बार-बारकर मौज यहीं रह करके तू, हिम्मत न हार, हिम्मत न हारमैं नेक सलाह दे रहा हूँ, तू बिल्कुल मत घबरागरीबी तू न यहाँ से जाकाश ऐसा होता... केवल धनिकों को छोड़ यहाँ पर सभी पुजारी तेरे (लीना टिब्बी अरबी भाषा की जानी-मानी कवियत्री हैंतू भी तो कहते आई है ’ये मेरे हैं, ये मेरे हैं’सदियों से जिनको अपनाया है, उन्हें न अब ठुकरागरीबी तू न यहाँ से जा... लाखों कुटियों के बीच खड़े आबाद रहें ये रंगमहलआबाद रहें ये रंगरलियाँ, आबाद रहे यह चहल-पहलतू जा के पूंजीपतियों पर, आफ़त नई न लागरीबी तू न यहाँ से जा... ये धनिक और निर्धन तेरे जाने से सम हो जाएँगेतब तो परमेश्वर भी केवल समदर्शी ही कहलाएँगेफिर कौन कहेगा ’दीनबंधु’, उनको तू बतलागरीबी तू न यहाँ से जा...(रचनाकाल लगभग १९६५)
</pre></center></div>
Mover, Reupload, Uploader
7,916
edits