भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
तुम्हें रो कर पुकारा करता हूँ--
खड्ग धारण करो प्रेमिक मेरे,
न्याय करो !!!
फिर अचरज से देखता हूँ,
यह क्या !!!कहाँ है तुम्हारा न्यायालय ???
जननी का स्नेह-अश्रु झरा करता है
उनकी उग्रता पार,
प्रणयी का आसीम विशवासअसीम विश्वास
ग्रास कर लेता है उनके विद्रोह शेल को अपने क्षत वक्षस्थल में.
प्रेमिक मेरे,