भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
द्वार-द्वार पर दीप जलाकर जग का तिमिर भगाने वाले
बनकर स्वयं दीप जल जिससे हर मावस पूनम हो जाये |
मनुज मनुज को नहीं मानता है |
ईमान क्या वह नहीं जानता है |
किसी की विवशता पे हंस दो भले
गुजरती है जिस पर वही जानता है |
मृदु जुन्हाई रजत शर से प्राण-बाला तिलमिलाई |
हर विवश मुस्कान पर शत वेदनाएं खिलखिलाई |
नयन निर्झर में घुली हैं स्वप्न की छवियाँ मनोहर
ह्रदय-दर्पण में कभी जब सुधि तुम्हारी झिलमिलाई |
कारवां की धूल पर हम शीश धुनते रह गए |
हम तो अपनों की कमी का जाल बुनते रह गये |
आदमी के जनाजे में भी न हो सके शरीक
अफ़सोस कि पत्थर के लिए फूल चुनते रह गये |
जमाने से मिले अभिशाप कब वरदान बन जायेँ |
न जाने कौन-सी पीड़ा मधुर मुस्कान बन जायेँ |
अत: मैं हर गली की धूल को मस्तक नवाता हूँ
न जाने कौन-सा रज-कण मेरा भगवान बन जायेँ |
दर्द जागा तो गीतों से सुलाया न गया |
चाँद धरती पे इशारों से बुलाया न गया |
लाख कोशिश हुई सुधियों को भुलाने की
जब कोई याद मुझे आया तो भुलाया न गया |
इन्तजार का का मृदु क्षण मुझको पखवारे सा लगता है |
हर दरवाजा मुझको तेरे दरवाजे-सा लगता है |
सच कहता हूँ खाकर मैं सौगंध तुम्हारे अधरों की
बिना तुम्हारे सांस स्वयं का अंगारे-सा लगता है|
अंगारों पर चला सदा मैं अंतर में मधुमास लिये |
जूझा हूँ पग-पग झंझा से कूलों का विश्वास लिये |
तुम्ही चढ़ावोगे आंसू का अर्ध्य हमारे गीतों पर
इस कारण हँसता आया हूँ मैं जगती का उपहास लिये |
सांस वह जिसने समय को दी रवानी है |
जो फिसलते को संभाले वह जवानी है |
नींद क्यों आती नहीं बेचैन है मन
शायद किसी मनुज की आँख में पानी है |
हर आदमी को औरों के लिये जीना भी नहीं आता है |
हर सपन को साध का जिल्द-सीना भी नहीं आता है |
अफसोस मुकद्दर ने सुराही पे सुराही दी उन्हें
महफ़िल में जिनको तमीज से पीना भी नहीं आता है | [१३]बदचलन ज़माने को ईमान से नफ़रत है |महल वालों को कुटी के गान से नफ़रत है |वह जन्नत भी जहन्नुम से बदतर है भाईजहाँ इन्सान को इन्सान से नफ़रत है | [१४]जिन्दगी क्या चीज है यह गम बताता है |हर सपन की मौत पर मातम मनाता है |बस गई मौत के गाँव में ही जिन्दगी तो आज का इन्सान क्यों एटम बनाता है | [१५]हिचकियाँ लेकर जहर पीता है क्यों |सांस की चादर को सीता है क्यों |मरता है यों कि मजबूर है लेकिन अचरज है आदमी जीता है क्यों | [१६]कौन कहता है कि है इंसां फ़रिश्ता |बस छलावा मात्र है हर नाता रिश्ता |अब बताओ आदमी का मूल्य क्या है प्रस्तरों की भीड़ में इन्सान है सस्ता | [१७]स्नेह जीवन एकता की दृढ़ कड़ी है |प्रगति का हर पथ परीक्षा की घडी है |राष्ट्र अर्चन में सभी सुख हैं समर्पित देश की मिट्टी सितारों से बड़ी है | [१८]कारवाएं उम्मीद गया अश्के गुबार बाकी हैं |दिल की दरगाह में ख्वाबों के मज़ार बाकी हैं |बहारों से कहो कि किसने बुलाया था तुम्हे अभी तो महकते गम के सदाबहार बाकी हैं |
<poem>