भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
कृपया पुनः इससे छेड़छाड़ न की जाए। मैंने स्वयं अपनी कविता को फायनल किया है।
<poem>
कभी पूरी नींद तक भी
न सोने वाली औरतोंऔरतो!
मेरे पास आओ,
दर्पण है मेरे पास
के नीचे
लाल से नीले
और नीले से हरेऔर हरे से काले होते
उँगलियों के निशान
चुन्नियों में लिपटे
टूटे पुलों के छोरों पर
तूफान पार करने की
उम्मीद लगाई औरतों औरतो !
जमीन धसक रही है
पहाड़ दरक गए हैं
अंधेरे ने छीन ली है भले
आँखों की देख ,
पर मेरे पास
अभी भी बचा है
59
edits