भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
मैं आपके द्वारा बताई गयी समस्या को ठीक से समझ नहीं पा रहा हूँ। आप ऐसा कीजिये कि एक कविता जैसी भी जुड़े -उसे जोड़ दीजिये। जितना ठीक indentation हो सके उतना कीजिये बाकि रहने दीजिये। फिर मुझे उस कविता का नाम बताईये -मैं रह गयी कमी को पूरी करने की कोशिश करूँगा। वैसे हो सकता है कि रचना जैसे आपके पास उपलब्ध पुस्तक में छपी है -ठीक वैसी ही कोश में ना बन पाये -तकनीक की अपनी सीमायें होती हैं; लेकिन मैं कोशिश करूँगा... '''--[[सदस्य:Lalit Kumar|Lalit Kumar]] २०:०४, २३ जनवरी २००८ (UTC)'''
::सुमित, आपके द्वारा भेजी गयी PDF फ़ाइल से मैं यूनिकोड ठीक से कॉपी नहीं कर पा रहा हूँ। जैसी indentation आप चाहते हैं -वैसी indentation काफ़ी मुश्किल है -इसे किया तो जा सकता है लेकिन यह व्याहवारिक नहीं होगा। इसलिये आप कोलन (:) प्रयोग करके जितनी ठीक हो सके उतनी ठीक indentation के साथ रचनाओं को कोश में जोड़ दीजिये। '''--[[सदस्य:Lalit Kumar|Lalit Kumar]] २०:५९, २४ जनवरी २००८ (UTC)'''