भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
}}
<poem>
वह सखा आपके प्रेमी हैं, देखत ही सनमान करें, सब दूर व्यथा हो जावेगी, कर कृपा तुम्हे धनवान करें | बतियाँ पत्नि की सुनी ब्राह्मण, भयभीत हुआ घबराय गया,बोल व्यथा के सुन श्रवणा, चुप चाप रहा बोला न गया |कुछ देर बाद समझाने को, बोला तू सच तो कहती है,मगर हुआ क्या आज प्रिये, हर रोज हरष से रहती है |ये अश्रु बिंदु किसलिए आज, दुखमयी बात क्यों बोल रही, क्यों तुली कोटि पर माया की, शुभ सुखद ज्ञान को तोल रही |हैं कृष्ण सखा मेरे प्रेमी, धन लाने को कैसे जाऊं,निष्काम भक्ति की अब तक तो, किस भांति स्वार्थ अब अपनाऊँ |है दूर द्वारिका पास नहीं, मैं वृद्ध हुआ अकुलाता हूँ,मग चलने की सामर्थ्य नहीं, इसलिए तुझे समझाता हूँ |है दया देव की अपने पर, इसलिए नहीं धनवान किया, सात्विक भाव ही रहा सदा, प्रिय दिल में कब अरमान किया |    चंवर मोरछल करते थे
सेवा से दिल न अघाते थे।
निज प्रेमी के काम कृष्ण
514
edits