भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKCatGhazal}}
<poem>
दिल से रक्खेंगे लगाकर हर निशानी आपकी
हम न भूलेंगे कभी भी मेहरबानी मेह्र्बानी आपकी
तोड़ डाले सारे वादे सारी क़समें तोड़ दीं
ख़ूब है महबूब मेरे क़द्रदानी आपकी
कह दिया मैंने ख़ता मेरी है , लेकिन थी नहीं
सोचकर ये बढ़ न जाए बदगुमानी आपकी
आपकी रूदाद सुनकर चाँद-तारे रो दिए
क्यों न रोते सुन रहे थे मुहंज़बानी मुँह-ज़बानी आपकी
भूल जाएगा ज़माना लैला-मजनू मजनूं को 'रक़ीब'
जब सुनेगा हर किसी से ये कहानी आपकी
</poem>