भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश पाठक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=राकेश पाठक
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
मैं अरण्य की धुंध हूँ
मैं हूँ तेरे प्रार्थना की आहुति
मैं याज्ञवल्क्य की स्मृति हूँ
और अहिल्या का श्राप
अंधेरी गुफाओं में उकेरी हुई आयतें
एलोरा की यक्षिणी
खजुराहो की सृजनी
भरतनाट्यम की एक मुद्रा लिए दासी
सूथी हुई कंदराओं का तिलस्मी स्याह पक्ष भी
बुद्ध और आनंद का उन्माद हूँ मैं
जो व्यक्त हुआ था धम्म के चवर में
विपश्यना का अथर्व रखे
यज्ञ की वेदी हूँ
धधकी हुई हवन कुंड हूँ
होम की हुई धूमन गंध
समिधा की लकड़ी
जिह्वा से अभिमंत्रित शब्द
सस्वर उच्चारा हुआ मंत्र
भिक्षु को मिला दो मुट्ठी अन्न
कान में दिया हुआ गुरुमंत्र
उंगलियों में सिद्ध हुआ ऊं ओह्म
आंखों के परदे से हटा कर देखो यह तिलिस्म
कुंड की अग्नि में एक और आहुति दी है हमने भी ईश्वर !
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
2,956
edits