भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
ये भी तो शे‘र का करिश्मा है
‘द्विज’ भी सारे जहान तक पहुँचा.   दिलों की उलझनों से फ़ैसलों तक सफ़र कितना कड़ा है मंज़िलों तक   यही पहुंचाएगा भी मंज़िलों तक सफ़र पहुँचा हमारा हौसलों तक   ये अम्नो—चैन की डफली ही उनकी हमें लाती रही कोलाहलों तक   दरख़्तों ने ही पी ली धूप सारी नहीं आई ज़मीं पर कोंपलों तक   हम उनकी फ़िक़्र में शामिल नहीं हैं वो हैं महदूद ज़ाती मसअलों तक   ज़माने के चलन में शाइरी भी सिमट कर रह गई अब चुटकलों तक   यहाँ जब और भी ख़तरे बहुत थे ‘द्विज’! आता कौन फिर इन साहिलों तक