भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोहर 'साग़र' पालमपुरी }} [[Category:ग़ज़ल]] वो बस के मेरे दिल म...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=मनोहर 'साग़र' पालमपुरी
}}
[[Category:ग़ज़ल]]

वो बस के मेरे दिल में भी नज़रों से दूर था

दुनिया का था क़ुसूर न उसका क़ुसूर था


हम खो गये थे ख़ुद ही किसी की तलाश में

ये हादिसा भी इश्क़ में होना ज़रूर था


गर्दन झुकी तो थी तेरे दीदार के लिये

देखा मगर तो शीशा—ए—दिल चूर—चूर था


बदली जो रुत तो शाम—ओ—सहर खिलखिला उठे

मंज़र वो दिलनवाज़ ख़ुदा का ज़हूर था


उसके बग़ैर कुछ भी दिखाई दे मुझे

कैसे कहूँ वो मेरी निगाहों का नूर था


कल तक तो समझते थे गुनहगार वो मुझे

क्यूँ आज कह रहे हैं कि मैं बेक़ुसूर था


जो मुझको क़त्ल करके सुकूँ से न सो सका

दुश्मन तो था ज़रूर मगर बा—शऊर था


साग़र वो कोसते हैं ज़माने को किसलिए

उनको डुबो गया जो उन्हीं का ग़रूर था