भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शाम होने वाली है / शहरयार

2,999 bytes added, 19:55, 28 जुलाई 2008
* '''ग़ज़लें'''
* [[ दिल में तूफ़ान है और आँखों में तुग़यानी है / शहरयार]]* [[ शिकवा कोई दरिया की रवानी से नहीं है / शहरयार]]* [[ जो बुरा था कभी अब हो गया अच्छा कैसे / शहरयार]]* [[ तमाम शह्र में जिस अजनबी का चर्चा है / शहरयार]]* [[ जो कहते हैं कहीं दरिया नहीं है / शहरयार]]* [[ तेरे आने की ख़बर आते ही डर लगने लगा / शहरयार]]* [[ अब वक़्त जो आने वाला है किस तरह गुज़रने वाला है / शहरयार]]* [[ क़रार हिज्र में आउआ सुकून, दर्द के साथ / शहरयार]]* [[ मैं दुखी हूँ, सब ये कहते हैं ख़ुशी की बात है / शहरयार]]* [[ तुमको मुबारक शामिल होना बंजारों में / शहरयार]]* [[ सुनता हूँ, अब तू नहीं इन्कारी इस बात से / शहरयार]]* [[ जो बात करने की थी, काश मैंने की होती / शहरयार]]* [[ किसी कली, किसी महताब में निहाँ होगा / शहरयार]]* [[ जाने क्या देखा था मैंने ख़्वाब में / शहरयार]]* [[ इबादत रात-दिन इक शख़्स की ऎसे नहीं की थी / शहरयार]]* [[ इस जगह ठहरूँ या वहाँ से सुनूँ / शहरयार]]* [[ मैंने जिसको कभी भुलाया नहीं / शहरयार]]* [[ तुम्हारे शह्र में कुछ भी हुआ नहीं है क्या / शहरयार]]* [[ यूँ ख़जिल होना न पड़ता दोस्तो इन्कार पर / शहरयार]]* [[ इसे गुनाह कहें या कहें सवाब का काम / शहरयार]]* [[ तुझको खोकर क्यों ये लगता है कि कुछ खोया नहीं / शहरयार]]* [[ कहीं ज़रा-सा अंधेरा भी कल की रात न था / शहरयार]]* [[ फ़िज़ाएँ धुंध से सरगोशियों की और अट जाएँ / शहरयार]]* [[ मैं प्यासा और भी प्यासा था और सैराब था वह / शहरयार]]* [[ शोहरत ही मिली है देखो सदा रुसवाई में / शहरयार]]* [[ कुछ देर रही हलचल मुझ प्यास से पानी में / शहरयार]]* [[ चाहता कुछ हूँ मगर लब पे दुआ है कुछ और / शहरयार]]* [[ ये क्या हुआ कि ख़ामोशी भी गुनगुनाने लगी / शहरयार]]* [[ कभी अपने से मुझको ख़ुश्गुमाँ होने नहीं दोगे / शहरयार]]* [[ दुनिया में कहीं है भी, नहीं भी है, अजब है / शहरयार]]* [[ बुझने के बाद जलना गवारा नहीं किया / शहरयार]]
* [[ / शहरयार]]
* [[ / शहरयार]]
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,693
edits