भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
{{KKCatNavgeet}}
<poem>
देवी तुम जाओ मंदिर में
मेरे घर में क्यों आओगी
इस निर्धन से क्या पाओगी
नैवेद्य, धूप, या फूल औ’ फल
हो स्वर्ण-मुकुट या गंगाजल
पीताम्बर, वस्त्र रेशमी तो
कब संभव था सँग मेरे हो
 
कैसे रह पाओगी सोचो
तुम मेरे छोटे से घर में
 
मेरी श्रद्धा के फूलों में
है रंग नहीं, है गंध नहीं
दिल में है प्रेम भरी गागर
पर बुझा सकेगी प्यास नहीं
पूजा के स्वर हैं आँखों में
लेकिन उनमें आवाज़ नहीं
 
क्या पढ़ पाओगी भावों को
जो उठते हैं मेरे उर में
 
तुमको तो भाती उपासना
लोगों का कातर हो कहना
‘हे देवी मेरी सुन लेना
मुझको ये सब कुछ दे देना
हे देवी सब अच्छा करना
सबसे मेरी रक्षा करना’
 
कैसे माँगोगी तुम मुझसे
छोटी-छोटी चीजें वर में
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,164
edits