भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धनकुल का सुर / पूनम वासम

1,997 bytes added, 14:19, 22 मई 2019
गाँव का पुराना तालाब
हंसने लगेगा महुए का पेड़
तिरडुडडी <ref>दण्डामी-माडिया नृत्य के दौरान उपयोग की जाने वाली लोहे की छड़ी जैसा उपकरण जिसे नृत्य के दौरान धरती पर बार -बार पटकने से खनक पैदा होती है ।</ref> भी अपना मौन व्रत तोड़करएक साथ छनक उठेंगी ।।
तुम लौटोगे तो लौट आएँगी पोलई <ref>धान की मिंडाई के बाद जब कुछ विशिष्ठ जातियों के लोग तथा चरवाहे खेत मालिक के घर जाते हैं तब उन्हें भेंट के रूप में धान दिया जाता है। बस्तर में हल्बी-भतरी परिवेश के बीच यह प्रथा प्रचलित है ।</ref> की खुशियाँ
एक बार फिर धोरई बाँधेगा बैलों को गोठान में
जेठा और चुई पहनाकर
तुम्हें पता है न कि सिंगोटी<ref>गाय बैलों की पूजा के बाद उनके सींग पर नया कपड़ा बान्ध दिया जाता है फिर उन्हें दौड़ा दिया जाता है, उस कपड़े को चरवाहे निकालते हैं। इस प्रथा को सिंगोटी देखना कहते हैं।</ref> देखना शुभ माना जाता है ।
धनकुल <ref>हण्डी, सूप, धनुष और बाँस का प्रयोग करके बनाया गया एक वाद्ययन्त्र ।</ref> का सुर लग ही नहीं रहा
तुम्हारी उँगलियों के छुवन के बिना ।
सारे देवी -देवताओं का जी उकता गया है तुम्हारे इन्तज़ार में
तुम्हारी खोई हुई हंसी के दानों को
स्मृति-चिन्ह के स्तम्भ में एक-एक कर चिपका रहे हैं
खलिहान को मस-डाँड डाण्ड<ref>खलिहान में रखे गए धान को कोई चुरा न ले इसलिए कोयले से खलिहान के चारों तरफ़ पूजा करके लकीरें खींच दी जाती हैं ।</ref> से घेरने के बाद भी वहाँ
दुख की पकी फ़सल का ढेर लगने लगा है ।
तिलस्म तोड़कर
तुम भेजोगें एक दिन अपने ‘बाबा ‘ को मेरे घर
फूल खोंचने<ref>लड़की के घर वर पक्ष से घर के बुजुर्ग जाकर रिश्ता तय करते हैं ।</ref>
तुम्हे यह जानकर ताज्जुब होगा
कि आज भी पूरा गाँव मरमी पाटा <ref>विवाह- गीत</ref> गाने के लिए उत्सुक है
सिर्फ़ तुम्हारे लिए ।
लौट आएँगी कैलेण्डर की सारी बीती तारीख़ें ।
</poem>
{{KKMeaning}}
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,693
edits