भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
हाट में रही न बाज़ार में
दर्द में रही न करुणा में
उफ् भरती शांत और विन्रम इस हवा में
पृथ्वी कहां कहाँ से भरूं भरूँ अपने भीतरकहां कहाँ से आप
हमारी घाटी में नहीं पसरी
खेतों में नहीं खिली
आंगन में नहीं उगी
सिवाय इसके कि विरासत में मिली
ऐसी पृथ्वी
वह ग़ुस्से में बजती है
नगाड़े की तरह
चौराहे पर दिखती है मज़मे की तरह
वह घोड़ों पर चाबुक की तरह बजती है
नंगे पैरों के नीचे
अंगारों -सी फैलती है
याद रखो
यही पृथ्वी है
मक़्क़ारी बेमानी ग़रीबी
झूठ जेल हत्या महामारी
यही इसकी देह है
इस पर तुम आत्मा की तरह क़ैद हो जाओ
इसे भरो अपने भीतर
नश्वर है
यह पृथ्वी
सियाचिन है हेब्रान है
इससे ज़्यादा सुरक्षित कहां कहाँ है पृथ्वी
इसके एक छोर पर
मोनिका में सना
मौत के दानवों को
भीख़ को तश्तरियों में बांटता बाँटता ह्वाइट हाउस है
दूसरे में दिल्ली के शराबख़ाने में मूतकर
बैठा धोतीदारी है
मथुरा की रंडियों और अयोध्या के पंडों से घिरी संसद है
इससे ज़्यादा पवित्र कहां कहाँ है पृथ्वी
इस पृथ्वी को अपने भीतर भरो
अंत:मन में भरो
इस पृथ्वी के बाद कोई पृथ्वी नहीं है
अपना मुंह मुँह धो लो !#