भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
यह तो चमन हमारा है,
जिनकी जडें एकता की हों,
ऐसे पेड़ लगाना है। एक-एक मिल॥1॥एक॥1॥
यह नानक का देश
यहाँ पर देश प्रेम की भक्ति है।
युवा शक्ति को साथ लेकर
आगे कदम बढ़ाना है। एक-एक मेल॥2॥एक॥2॥
रंग-जाती का भेद न कोई,
भारत माँ के सभी है बेटे,
प्रेम का पात पढ़ाना है,
हम भी कम हैं नहीं किसी से॥3॥नहीं॥3॥
होली, ईद-दशहरा हम तो,