भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन फ़ाकिर |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=सुदर्शन फ़ाकिर
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatGeet}}
<poem>
एक प्यारा-सा गाँव, जिसमें पीपल की छाँव...
छाँव में आशियाँ था, एक छोटा मकां था
छोड़ कर गाँव को, उस घनी छाँव को
शहर के हो गये हैं, भीड़ में खो गये हैं

वो नदी का किनारा, जिसपे बचपन गुज़ारा
वो लड़कपन दीवाना, रोज़ पनघट पे जाना
फिर जब आयी जवानी, बन गये हम कहानी
छोड़ कर गाँव को, उस उस घनी छाँव को
शहर के हो गये हैं, भीड़ में खो गये हैं
एक प्यारा-सा गाँव, जिसमें पीपल की छाँव...

कितने गहरे थे रिश्ते, लोग थे या फ़रिश्ते
एक टुकड़ा ज़मी थी, अपनी जन्नत वहीं थी
हाय ये बदनसीबी, नाम जिसका गरीबी
छोड़ कर गाँव को, उस घनी छाँव को
शहर के हो गये, भीड़ में खो गये हैं
एक प्यारा-सा गाँव, जिसमें पीपल की छाँव...

ये तो परदेश ठहरा, देश फिर देश ठहरा
हादसों की ये बस्ती, कोई मेला न मस्ती
क्या यहाँ ज़िंदगी है, हर कोई अजनबी है
छोड़ कर गाँव को, उस घनी छाँव को
शहर के हो गये हैं, भीड़ में खो गये हैं
एक प्यारा-सा गाँव, जिसमें पीपल की छाँव...
</poem>