भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKCatGhazal}}
<poem>
ग़म उठाने को भली है ज़िन्दगी।
जिसमें ख़तरे वो गली है ज़िन्दगी।
मौत ने जब डर दिखाया अपना तो,
आगे-आगे हो चली है ज़िन्दगी।
आए तो आए ये कैसे होश में?
रौनक़े-दिल में ढली है ज़िन्दगी।
शोख़ियों से दूर कैसे हो सके?
नाज़ में, मेरी पली है ज़िन्दगी।
जब ज़रूरत आदमी को आ पड़ी,
लकड़ियो-सी तब जली है ज़िन्दगी।
‘नूर’ को भी अब भरोसा हो गया,
आपकी फूली-फली है ज़िन्दगी।
</poem>