भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

माहिए (161 से 170) / हरिराज सिंह 'नूर'

1,643 bytes added, 07:21, 26 अप्रैल 2020
{{KKCatMahiya}}
<poem>
161. जो बर्फ़ ये पिघली है
बन के वो घाटी में
बह धार-सी निकली है
162. ‘रब’ की ये करामत है
हँस के वो काटें हम
जो ज़ीस्त क़यामत है
 
163. किरनें जो धवल आईं
लहरें मचल उट्ठीं
क्या ख़ूब ख़ुशी लाईं
 
164. मौसिम का खुलासा है
शाख़े-तमन्ना को
क्या ख़ूब नवाज़ा है
 
165. बरसात की ये रातें
चढ़ती हुई नदिया
हों कैसे मुलाक़ातें
 
166. ‘मीरा’ हुई दीवानी
गाती फिरे जग में
मैं प्रेम में बौरानी
 
167. संसार तो सपना है
भीड़ है मेले में
कोई भी न अपना है
 
168. कैसी ये उदासी है
होते हुए पानी
वो मीन-सी प्यासी है
 
169. ‘बाबा’ तिरी झोली में
राज़ छुपा कुछ तो
इस नीम-सी बोली में
 
170. क़दमों की निशानी है
पार उतर जाओ
मौजों की रवानी है
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,333
edits