भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKGlobal}}{{KKRachna|रचनाकार=नोमान शौक़ }} नहीं !<br />
आप नहीं समझा सकते मुझे<br />
जीने का मतलब!<br />
कितनी देर कसरत करना ज़रुरी है<br />
तन्दुरुस्त रहने के लिए<br />
खाने के लिए मांस माँस उपयुक्त है<br />या साग सब्ज़ियांसब्ज़ियाँ<br />
रोने के लिए<br />
मुनासिब जगह दफ्तर दफ़्तर है<br />
या बाथरुम<br />
मुझे समझाना मुश्किल है।<br />
या फिर<br />
मस्जिद, मंदिर या गिरजाघर में<br />
मुझे नहीं पूछना किसी से।<br />
किसी तानाशाह के सिंहासन पर<br />
अपने पांव पाँव रखकर सोने का मतलब<br />जानता हूं हूँ मैं।<br />