भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKRachna
|रचनाकार=प्रभाकर माचवे
|अनुवादक=
|संग्रह=तार सप्तक / प्रभाकर माचवे
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
निशि मेघाकुल...
अमित असित धूमिल मेघों से भरा हुआ नभ का पड़ाव
शशि की झिलमिल —
छोटी-सी लहरों में डगमग पथहीन नाव
किस मृगनैनी की चपल-चपल —
चितवन की सुधि से परिचालित युव-मनोभाव !
शशि न देख किसी का दिल
रह-रह कस के, स्मर कर प्रिय का दुराव —
छिन में आलोकित हो उठती शत-शत तरंग
मन में आलोड़ित सौ उमंग, सिहरते अंग
उड़-उड़ जाते हैं सुधि-विहंग
कुछ दिशा-रहित, कुछ लक्ष्य-भ्रान्त
कुछ सखा-सहित, कुछ यों असंग —
सब ही अशान्त;