भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
समय , मुझे सिखाओ
कैसे भर जाता है घाव ?-पर
एक अदृश्य फाँस दुखती रहती है
कैसे जब सब भूल चुके होंगे
मैं याद रख सकूँ
तेल चुक जाने के बाद भी
ताकि वह लडका लड़का
उधार लाई महँगी किताब एक रात में ही पूरी पढ पढ़ सके|
समय, मुझे सुनाओ वह कहानी
जब व्यर्थ पड पड़ चुके हों शब्द,
अस्वीकार किया जा चुका हो सच,
और बाक़ि न बची हो जूझने की शक्ति
तब भी किसी ने छोडा छोड़ा न हो प्रेम,
तजी न हो आसक्ति,
समय , सुनाओ उसकी गाथा
जो अन्त तक बिना झुके
बिना गिडगिडाए गिड़गिड़ाए या लडखडाएलड़खड़ाए,
बिना थके और हारे, बिना संगी-साथी,
सहारा देने, धीरज बँधाने
अडिग रहने, साथ चलने और लडने लड़ने का
कोई भूला-बिसरा पुराना गीत तुम्हें याद हो
तो समय , गाओ
ताकि यह समय,
Anonymous user