भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उदय कामत |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <p...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=उदय कामत
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatNazm}}
<poem>
इक नाज़ुक सा दर्द अकेला कितने मरहलों से गुज़रा है
कितनी टटोलीं उसने यादें साथ जिन्हें वो ले के चला है
जब मिले रंज-ओ-ज़ख्म लगा फिर इनमे अज़ल से शनासाई है
जब पहचान बनी लफ़्ज़ों से देखी इनमे यकताई है
फिर इक करवट पर मिली इनको एक अकेली तन्हाई है
सहरा में बादलों ने चाहत की जैसे बूँद यूँ बरसाई है
इस निस्बत से महकी फ़ज़ा और क़ौस-ए-कुज़ह नज़र आई है
अब यूँ दूर उफ़ुक़ पे मंज़िल बनके नज़्म ये मुस्काई है
यूँ मिली नज़्म म'आद में हमने समझी उसकी गहराई है
नज़्म ये रूदाद-ए-दिल की हर मरतबा हमने दोहराई है
</poem>
{{KKRachna
|रचनाकार=उदय कामत
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatNazm}}
<poem>
इक नाज़ुक सा दर्द अकेला कितने मरहलों से गुज़रा है
कितनी टटोलीं उसने यादें साथ जिन्हें वो ले के चला है
जब मिले रंज-ओ-ज़ख्म लगा फिर इनमे अज़ल से शनासाई है
जब पहचान बनी लफ़्ज़ों से देखी इनमे यकताई है
फिर इक करवट पर मिली इनको एक अकेली तन्हाई है
सहरा में बादलों ने चाहत की जैसे बूँद यूँ बरसाई है
इस निस्बत से महकी फ़ज़ा और क़ौस-ए-कुज़ह नज़र आई है
अब यूँ दूर उफ़ुक़ पे मंज़िल बनके नज़्म ये मुस्काई है
यूँ मिली नज़्म म'आद में हमने समझी उसकी गहराई है
नज़्म ये रूदाद-ए-दिल की हर मरतबा हमने दोहराई है
</poem>