भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
गति में है — कितना एकाकीपन तुम्हारे साथ आने के लिए !
बारिश की बून्दों के साथ लुढ़कते हुए, हम अकेले तय करते हैं पथ ।
टालटाल<ref>उत्तर-मध्य चिली के अन्तोफ़ागस्ता ज़िले में एक छोटा बन्दरगाही क़स्बा।</ref> में न तो पौ फटती है, न ही आता है बसन्त ।
ओ प्रिया ! परन्तु मैं और तुम, हम हैं साथ
उस प्रयास के बारे में सोचना, जब प्रवाह बहा ले आता है कई पत्थर,
बोरोआ<ref>’बोरो’ से निर्मित एक विशेषण। बोरोआ पूर्व इनकान इण्डियन जनजाति और उसकी भाषा का नाम है। उस इलाके को भी बोरोआ क्षेत्र कहा जाता है, जहाँ बोरोआ लोग रहते हैं। इस इलाके में आधुनिक पेरु का पेरिस, ब्राजील और कोलम्बिया शामिल हैं। ’बोरो’ इक्विटोस पेरु के चट्टानी, प्रचुर चट्टानी और अमेजन नदी के सघन जल के बीच बसे उन विशाल अन्तरीपों में बसा हुआ हैं, जहाँ बहुत सारी छोटी-छोटी नदियाँ बहती हैं।</ref> के जल-स्रोत में;
यह सोचना कि भौगोलिक अन्तराल से विभाजित हैं तुम और मैं,