भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमल जीत चौधरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{K...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=कमल जीत चौधरी
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
जो करना है
अभी करो
रस्सी पर चलती लड़की
नीचे गिर गई है
दुनिया डण्डे के ऊपर घूमती
हैट की आँख हो गई है
दुनिया एक छोटा गाँव हो गई है

दुनिया को फ़ोटोस्टेट मशीन में रखकर
बरॉक ओबामा ने
रिड्यूस वाला बटन दबा दिया है
दुनिया के शब्द छोटे हो रहे हैं
दुनिया एक मकान हो रही है
दुनिया एक दुकान हो रही है

दुनिया अमेरिका का शोचालय बन गई है
दुनिया रूमाल के कारख़ाने में बदल रही है
जो करना है
अभी करो ।

दुनिया बहुत तेज़ी से
छोटी होने की प्रक्रिया में है
दुनिया कटे पेड़ का कोटर बन जाएगी
दुनिया बहुत छोटी हो जाएगी
बहुत छोटी दुनिया में
प्यार करती लड़की के
ख़त पकड़े जाएँगे

जो करना है
अभी करो ।
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,627
edits