भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
जंगली जानवर के बदले
मैं घुस गया था पिंजरे में ।
गला डाली मैंने अपनी उम्र चीख़ते-चिल्‍लाते चिल्लाते बैरक में ।
समुद्र के किनारे मैं खेलता रहा रूलैट
खाना खाता था मैं पता नहीं किसके साथ ।
इतने लोग भूल चुके हैं अब मुझे
कि पूरा शहर भर सकता है उनसे ।
मैं स्‍तेपी स्तेपी के मैदानों में भटकता रहा जिनकी यादों में
ताज़ा थी चीख़ें,
पहनता था कपड़े जो फिर से आ जाते थे फ़ैशन में
बोता था जई, खलिहान को ढकता था तिरपाल से
और नहीं पीता था केवल सूखा जल
आने देता था सपनों में पहरेदारों की कव्‍वोंकव्वों-जैसी पुतलियों को,
भकोसता था निर्वासन की रोटी छोटा-सा टुकड़ा भी छोड़े बिना ।
अपने कण्ठ से निकलने देता था हर तरह की ध्‍वनियों ध्वनियों को
सिवा रोने-धोने की आवाज़ के,
बोलना अब फुसफुसाने तक रह गया था ।
अब मैं चालीस का हो गया हूँ
क्‍या क्या कह सकता हूँ ज़िन्दगी के बारे में
जो इतनी लम्बी निकल आई ।
एकता का भाव अब महसूस होता है सिर्फ़ दुखों के साथ
पर अभी तक मिट्टी से बन्द नहीं किया गया है मेरा मुँह
उसमें से निकलेंगे
शब्‍द शब्द केवल कृतज्ञता के ।
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,627
edits