भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
उर्दू है मिरी जान अभी सीख रहा हूँ
तहज़ीब की पहचान अभी सीख रहा हूँ
हसरत है कि गेसू-ए-ग़ज़ल मैं भी संवारूँ
ये बह्र ये अरकान अभी सीख रहा हूँ
होने की फ़रिश्ता नहीं ख़्वाहिश मुझे हरगिज़
बनना ही मैं इंसान अभी सीख रहा हूँ
आग़ाज़े मुहब्बत में ये ग़मज़े ये अदाएं
ले लें न कहीं जान अभी सीख रहा हूँ
क़ुर्बत तिरी जी का मिरे जंजाल न बन जाएबनी है
हर शय से हूँ अंजान अभी सीख रहा हूँ
महफ़ूज़ न रख पाऊँगा दौलत के ख़ज़ाने
कहता है ये दरबान अभी सीख रहा हूँ
मैं तो हूँ 'रक़ीब' आज भी इक तिफ़्ल अदब में
पढ़-पढ़ के मैं दीवान अभी सीख रहा हूँ
 
</poem>
490
edits