भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: अंधी ह’ राजधानी, बहरी ह’ राजधानी फुंकार मारती है, ज़हरी ह’ राजधान...
अंधी ह’ राजधानी, बहरी ह’ राजधानी
फुंकार मारती है, ज़हरी ह’ राजधानी


जो खोज मोतियों की, करने चले यहाँ पर
डूबे, बचे नहीं वे, गहरी ह’ राजधानी


नदियाँ बहीं लहू की, इतिहास बताता है
सदियों से झील बनी, ठहरी ह’ राजधानी


भीगा न आंसुओं से , आँचल नगरवधू का
हर साल रंग बदले , फहरी ह’ राजधानी


थामे नहीं थमेगी , इस बार बाढ़ आई
बन बिजलियाँ भले ही , घहरी ह’ राजधानी


कुछ लोग पेट पकड़े, डमरू बजा रहे हैं
डम-डम डिगा-डिगा , बम-लहरी ह’ राजधानी