भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सदस्य:Mridula

1,041 bytes added, 11:58, 30 जुलाई 2009
नया पृष्ठ: एकांत के प्रतिबिम्ब मैं, डूबता-उतरता हुआ मेरा मन, अन्तरंग विथियो ...
एकांत के प्रतिबिम्ब मैं,
डूबता-उतरता हुआ मेरा मन,
अन्तरंग विथियो में
परिमार्जित होते हुए
मेरे सुख-दुःख,
नीले-नीले सपनो को
सजाते-संवारते हुए
मेरी पलकों के पंख
और शब्दों के
कोलाहल से भरी हुई,
मेरी चुप्पी ने
एक दिन,
अपना सारा कुछ
बाँट दिया
उंगलियों को,
उंगलियों ने धीरे-धीरे
सब कुछ निकलकर
डायरी के पन्नो में,
रख दिया,
अब बांटने जैसा
कुछ भी नहीं हैं
मेरे पास,
तुम्हें दे सकूँ ऐसा
कुछ भी नहीं हैं
मेरे पास.
2
edits