भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खालीपन / केशव

1,607 bytes added, 08:59, 22 अगस्त 2009
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=अलगाव / केशव }} {{KKCatKavita}} <poem>हम ठूँठ-से गड...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=केशव
|संग्रह=अलगाव / केशव
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>हम ठूँठ-से
गड़े हैं गहरे
:::अपने खालीपन में
लावारिस कई आवाज़ें
घूमती हैं भीतर हमारे
और हम अपग-अलग आवाज़ों में
:::::भौंकते हैं
अलग-अलग दिशाओं की ओर मुँह किये
इस तरह
खाली आँख, खाली हाथ
खाली आत्मा
लिए-लिए फिरते हैं हम

या फिर काँच के बहुरंगी टुकड़ों से
बार-बार भरते हैं
::::खालीपन
और एक-एक टुकड़ा
आँखों पर चढ़ा
देखते हैं
::::चलते दृश्य
पर दृश्य पड़ा रहता है वहीं का वहीं
बँधी हुई भारी गाँठ-सा
साथ ही भीतर हमारे
कई रंग एक साथ
लगते हैं जलने-बुझने

अनुभवों की पटरी पर
लेटे हुए हम
खाली होते रहते निरंतर
हर बार आती है ट्रेन
और हमें कुचल
::::चली जाती है
पर भीतर सोया यात्री
जागता नहीं कभी
</poem>
Mover, Uploader
2,672
edits